नि:शक्त युवक की कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका
नि:शक्त युवक की कुएं से शव बरामद, हत्या की आशंका
गुमला शहर से सटे करमटोली बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया. जब मंदिर के पास स्थित कुएं में एक विकलांग व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला. मृतक की पहचान फुलवारटोली निवासी 40 वर्षीय विजय महतो के रूप में हुई है. वह दोनों पैरों से विकलांग था और बैसाखी के सहारे चलता था. लेकिन घटनास्थल से उसकी बैसाखी और कृत्रिम पैर का न मिलना. इस मौत को और भी रहस्यमयी बना दिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि विजय की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विजय की मौत के कारणों का खुलासा होगा. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे स्थानीय लोग रोजाना की तरह पूजा करने पहुंचे तो कुएं के पानी में कुछ तैरता देख उनके होश उड़ गये. जब ध्यान से देखा गया, तो पता चला कि वह एक शव है. तुरंत इसकी सूचना गुमला थाना पुलिस को दी गयर. मौके पर पहुंची पुलिस ने रस्सी के सहारे ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत लगती है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
