गणपति बप्पा का दर्शन कर निहाल हुए भक्त

गणेश उत्सव. वैदिक मंत्रोच्चार, शंख व घंट की ध्वनि के बीच खुले पूजा पंडालों के पट्ट

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 10:05 PM

गुमला. विघ्नहर्ता श्री गणेश पूजा महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. श्रीगणेश पूजनोत्सव को लेकर गुमला शहर में कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाये गये हैं. गुमला में ब्लू डायमंड सोसाइटी, न्यू निराला क्लब श्री बड़ा दुर्गा मंदिर, मुरली बगीचा का राजा क्लब मुरली बगीचा, श्री गणपति बप्पा मोरिया पूजा समिति धोबी मोहल्ला, श्री गणपति पूजा समिति मां शक्ति मंदिर पालकोट रोड, मां भवानी संघ कुम्हार ढलान लोहरदगा रोड, श्री गणेश पूजा समिति महावीर चौक द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है, जहां आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख व घंट की ध्वनि के बीच श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके साथ पूजा पंडालों का पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान पूजा पंडालों में ओम गं गणपत्ये नमो नम:… आओ आओ गजानन आओ.., गणपति आयो.., मारे घर भी पधारो देवा.. समेत गणेश भगवान के अन्य कई गीत बजे रहे थे. आकर्षक पूजा पंडाल के साथ पंडालों व आसपास के क्षेत्रों में आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गयी है. केदारनाथ की तर्ज पर बना पूजा पंडाल : श्री गणपति बप्पा मोरया पूजा समिति धोबी मोहल्ला द्वारा धोबी मुहल्ला में केदारनाथ के प्रारूप में पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है, जहां आकर्षक सज्जा के बीच प्रवेश द्वार पर नंदी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं पंडाल के अंदर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की प्रतिमा की चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. माता पार्वती की गोद में दिखेंगे बाल गणेश: श्री बाल गणपति संघ पालकोट रोड (साहू पेट्रोल पंप के सामने) द्वारा आकर्षक तिरंगा पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. पंडाल में झारखंडी कला की झलक भी दिखेगी. इस पंडाल में श्री गणेश जी अपने बाल रूप में माता पार्वती की गोद में विराजमान हैं. संघ द्वारा बीते चार सालों से श्री गणेश पूजा की जा रही है. तालाब में पानी के ऊपर बना पूजा पंडाल : मुरली बगीचा का राजा क्लब मुरली बगीचा द्वारा तालाब की पानी के ऊपर पूजा पंडाल बनाया गया है. क्लब द्वारा मुरली बगीचा में 2011 से पूजा की जा रही है. शुरुआती समय में क्लब द्वारा मुरली बगीचा में खाली पड़ी जमीन पर आकर्षक पूजा पंडाल में पूजा करता रहा है. अब बीते चार-पांच सालों क्लब द्वारा मुरली बगीचा के तालाब की पानी के ऊपर पूजा पंडाल का निर्माण करा कर पूजा की जा रही है. यंत्र चालित प्रतिमा कर रही आकर्षित : लोहरदगा रोड कुम्हार ढलान में मां भवानी संघ श्री गणेश पूजा समिति की तरफ से भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. बंगाल की तर्ज पर बने पूजा पंडाल में आदिवासी समाज की कला, संस्कृति व वेशभूषा की झलक देखने को मिल रही है. इस पंडाल में श्री गणेश जी की यंत्र चालित प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा पंडाल व प्रतिमा दोनों ही लोगों को आकर्षित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है