बारिश से तीन घर ध्वस्त व वज्रपात से चार मवेशी की मौत
बारिश से तीन घर ध्वस्त व वज्रपात से चार मवेशी की मौत
गुमला. जारी प्रखंड में लगातार बारिश से परसा गांव निवासी सेलीना कुजूर, कमलपुर निवासी सुबोधिनी भगत व डुमरटोली निवासी मंजुला कुजूर का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. परिजन किसी तरह जान बचा कर बाहर निकल पड़ोसियों के घर में शरण लिए हुए हैं. घर के अंदर रखे सारे सामान मलबे में दब गये हैं. घटना रविवार की अपराह्न की है. वहीं दूसरी ओर सीसी करमटोली पंचायत के जरमना निवासी किसान निकोदिम तिर्की के चार मवेशियों की वज्रपात की चपेट आने से मौत हो गयी. बारिश में मवेशी बरगद के पेड़ के नीचे बच रहे थे. अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से चपेट में आने से सभी मवेशियों की मौत हो गयी. सभी ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
टोटो. गुमला सदर थाना के बसुआ के समीप बारिश व आधी से एक पेड़ सड़क पर ही गिर गया. बाइक सवार तेज रफ्तार युवक सड़क पर गिरे पेड़ को देख नहीं पाया व जोरदार टक्कर मार दी. घटना में युवक करमचंद उरांव (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रविवार की रात आठ बजे परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बसुआ पतराटोली निवासी करमचंद उरांव अपनी ससुराल खरका गांव गया था, जहां से लौटने के क्रम में बसुआ के समीप सड़क पर ही एक पेड़ गिरा था. तेज रफ्तार के कारण युवक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी. लोगों ने बताया कि बारिश व आंधी से पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गये थे. घटना के बाद ग्रामीण पेड़ को काट कर सड़क से हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
