स्टैंड से निकलने के बाद निर्धारित स्थलों पर ही बसें रोकें : थानेदार

गुमला थानेदार ने बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2025 10:31 PM

गुमला. गुमला शहर में सड़क जाम की समस्या को लेकर इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने गुमला बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ थाना परिसर में बैठक की. बैठक में बताया गया कि मंगलवार व शनिवार को साप्ताहिक बाजार होने से शहर में अधिक जाम हो जाता है. बस स्टैंड से निकलने के बाद शहर के मुख्य मार्गों में बसों की धीमी गति व सवारी को यत्र तत्र उतारने और चढ़ाने को लेकर भी सड़क पर जाम लगा रहता है. बैठक में बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से शहर को जाम मुक्त करने पर चर्चा की गयी. थाना प्रभारी ने निर्देश दिया कि बस स्टैंड से निकलने के बाद निर्धारित स्थल पर ही बस का स्टॉपेज हो और यात्रियों को उतारा चढ़ाया जाये. शहर को जाम मुक्त करने को लेकर रविवार की अपराह्न चार बजे बस स्टैंड परिसर में बस संचालकों, एजेंट व चालकों के साथ बैठक रखी गयी हैं. थानेदार ने कहा कि शहर में बसों के अलावा टेंपो चालकों की मनमानी बढ़ गयी है. शहर में जहां-तहां टेंपो को बेतरतीब लगाने व सवारियों को उतारने चढ़ाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है