भ्रष्टाचार व अनदेखी से लोगों को नहीं मिल रहा उनका जमा पैसा : संयोजक

भ्रष्टाचार व अनदेखी से लोगों को नहीं मिल रहा उनका जमा पैसा : संयोजक

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2025 10:47 PM

बिशुनपुर. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच बिशुनपुर के बैनर तले ब्लॉक के पास पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनेश्वर भगत की अध्यक्षता में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जल्द भुगतान का करो इंतजाम, नहीं तो होगा सरकार की चक्का जाम, खून पसीने के जमा पैसा नहीं छोड़ेंगे, इंकलाब जिंदाबाद, जल्द भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी तेज करो, जैसे आक्रोशपूर्ण नारे के साथ सभा हुई. मुख्य वक्ता संयोजक विजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार व अनदेखी से लोगों का मेहनत के जमा पैसे जमाकर्ताओं को नहीं मिल रहा है. कंपनियां सत्ताधारी पार्टियों को चंदे में करोड़ों रुपये देती है. यहीं कारण है कि सत्ताधारी पार्टी सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश वेलफेयर, विश्वामित्र, रोज वैली जैसी कंपनी पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका ताजा उदाहरण 2019 में संसद से बनी बर्ड्स कानून का झारखंड में लागू नहीं होना है. एक्ट में कंपनियों पर कार्रवाई व भुगतान संबंधी बातें हैं. उन्होंने जल्द भुगतान की मांग को लेकर झारखंड स्तर पर चल रहे आंदोलन की तैयारी में विभिन्न कंपनियों में पैसे जमा करने वाले सभी से मुहिम में जुड़ कर भुगतान के लिए हो रही कोशिश को आगे बढ़ाने की अपील की है. मौके पर आदित्य सिंह, चंदेश्वर भगत, महादेव उरांव, फुलदेव उरांव, बेंजामिन उरांव, रमेश साहू, महावीर उरांव, प्रदीप असुर, रामलाल असुर, जागेश्वर लोहरा, गंदूर उरांव, सुजीत खेरवार, रमेश बृजिया, देशो देवी, ज्योति असुर, लीलमणि देवी, रीना कुमारी, राजमणि उरांव, सुनीता देवी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है