सड़क बनवाने व शिक्षक बहाल करने की मांग

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2025 10:44 PM

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें जिले से पहुंचे आवेदकों ने उपायुक्त ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. रायडीह प्रखंड अंतर्गत कांसीर पंचायत के नीचडुमरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से गांव में सड़क निर्माण करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कच्ची सड़क है, जिस पर आवागमन करने में परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी बरसात में होती है. डुमरी प्रखंड अंतर्गत नीचे डुमरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त ने गांव के विद्यालय में शिक्षक बहाल करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक पढ़ाई होती है, जिसमें एकमात्र शिक्षक है. शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. विद्युत विभाग अंतर्गत कार्यरत जिले के ऊर्जा मित्रों द्वारा समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने की शिकायत की. बताया कि विभाग द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. इस कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा जन शिकायत निवारण दिवस में ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, भूमि विवाद, सरकारी सहायता, रोजगार, जमीन ऑनलाइन करने, चिकित्सा सहायता, आर्थिक सहायता, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत करा निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुन संबंधित पदाधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है