बच्चों को ढोने वाले दो वाहन जब्त, अभिभावक व प्रिंसिपल को फटकार

बच्चों को ढोने वाले दो वाहन जब्त, अभिभावक व प्रिंसिपल को फटकार

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 9:49 PM

गुमला. गुमला में बुधवार को नेट्रोडैम स्कूल व शिशु मंदिर स्कूल के पास स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने वाले वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में चले अभियान में जिला शिक्षा अधीक्षक नूर खां और मोटरयान निरीक्षक रॉबिन सिंह भी शामिल रहे. इस दौरान बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ और नियमों के उल्लंघन को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. इसके बाद प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. साथ ही बच्चों को ढोने वाले वाहन को जब्त किया. डीटीओ की जांच की खबर मिलते दर्जनों टेंपो और ऑटो चालक डर के मारे बच्चों को स्कूल ले जाने नहीं आये. बच्चों को टेंपो चालकों का इंतजार करते देखा गया, जिससे अभिभावकों में हड़कंप मच गया. बच्चों को घर पहुंचाने के लिए अभिभावक विभिन्न स्थानों से अपना काम छोड़ कर स्कूल पहुंचे. डीटीओ ने बिना हेलमेट बच्चों को लेने आये कई अभिभावकों की फोटो और वीडियो भी संरक्षित करवा ली और स्पष्ट चेतावनी दी कि जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनें. क्योंकि सिर की कीमत अनमोल है. जांच के दौरान गाड़ियां भी जब्त की गयीं, जिनमें से एक ओमनी वैन थी. जब्त वाहनों के पास लाइसेंस, बीमा, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, टैक्स और पॉल्यूशन जैसे आवश्यक दस्तावेज फेल पाये गये. जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रिंसिपल से नाराजगी जताते हुए स्कूल प्रबंधन के कागजात मांगे और स्कूल की मान्यता रद्द करने तक की चेतावनी दी. डीटीओ ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए सभी स्कूल प्रबंधनों और वाहन चालकों के लिए नये निर्देश जारी किये हैं. इधर स्कूल प्रबंधन ने जांच के दौरान बचाव करते हुए कहा कि अक्सर अभिभावक ही अपने बच्चों को ओवरलोड कर भेजने के लिए चालकों पर दबाव बनाते हैं. यह लटक-लटक कर दो पैसे बचाने की मानसिकता के कारण किया जाता है. डीटीओ ने स्पष्ट किया कि थोड़े से पैसे बचाने की मानसिकता के कारण स्कूल प्रबंधन कॉमर्शियल वाहन इस्तेमाल नहीं करना चाहता. जबकि कॉमर्शियल नंबर पर दुर्घटना होने पर बीमा मिलना आसान होता है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है