गुमला में क्रेटा गाड़ी देने के नाम पर 13 लोगों से लिये रुपये पर नहीं मिली गाड़ी, हुंडई शोरूम के बाहर हंगामा, लोगों ने कर्मचारी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला में गुरुवार की रात 9.20 बजे कुछ लोगों ने केओ कॉलेज के समीप स्थित हुंडई कंपनी के शोरूम के बाहर हंगामा किया. एक गाड़ी जब्त किया. कंपनी के दो लोगों को बंधक बनाया गया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. पुलिस कंपनी के कर्मचारी को पकड़कर थाना ले गयी है. वहीं, 9 महीने से सील शोरूम का ताला तोड़कर निकाले गये सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 10:28 PM

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड के गुमला में गुरुवार की रात 9.20 बजे कुछ लोगों ने केओ कॉलेज के समीप स्थित हुंडई कंपनी के शोरूम के बाहर हंगामा किया. एक गाड़ी जब्त किया. कंपनी के दो लोगों को बंधक बनाया गया. इसके बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. पुलिस कंपनी के कर्मचारी को पकड़कर थाना ले गयी है. वहीं, 9 महीने से सील शोरूम का ताला तोड़कर निकाले गये सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, हुंडई के शोरूम के कर्मचारियों ने 13 से 14 लोगों को क्रेटा गाड़ी देने के नाम पर लाखों रुपये लिये, इसके बावजूद कंपनी ने अबतक गाड़ी नहीं दी. इसकी शिकायत के बाद गुमला प्रशासन ने सितंबर 2020 में शोरूम को सील कर दिया था. लेकिन, गुरुवार की रात को अचानक रांची से गुमला आये कंपनी के कर्मी शोरूम का ताला तोड़ कर अंदर घुसकर गाड़ी व कुछ सामान निकालकर ले जा रहा था. तभी इसकी भनक कुछ लोगों को हो गयी.

इसके बाद कुछ लोगों ने शोरूम में पहुंचकर हंगामा करते हुए पैसा वापस करने की मांग की और कंपनी के कर्मी को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंचकर कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. क्रेटा गाड़ी के लिए पैसा जमा किये वंशीधर यादव ने दो लाख, मास्टर साहब ने चार लाख, वरुण बाखला ने चार लाख सहित अन्य 10 से 11 लोगों ने भी लाखों रुपये कंपनी में जमा किया है.

Also Read: हाथ में फोटो और आंख में आंसू लिए पत्नी को खोज रहा गुमला के रामनगर में पति सुधेश्वर, 3 दिन से गायब है पत्नी

समाजसेवी सकलदीप सिंह ने कहा कि कंपनी गाड़ी देने के नाम पर पैसा ले ली. अब गाड़ी भी नहीं दे रही है और सील किये गये शोरूम को रात में खोलकर यहां से सामान हटाया जा रहा था. तभी लोगों ने कंपनी के कर्मी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. कंपनी ने फर्जीवाड़ा किया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version