गुमला से कोरोना के बीच अच्छी खबर, कामडारा में ठीक हुए 13 संक्रमित

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे अवस्थित कोविड केयर सेंटर से रविवार को 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की जाँच रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद सबों को छुट्टी कर अपने अपने घर भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सबों को बीते 28 जुलाई को कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. जब यह पहला मौका था कि एक साथ 13 पॉजिटिव मरीजों का ईलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही एंव उनकी मेडीकल टीम के सदस्यों के द्धारा किया गया और सभी लोग ठीक हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 12:26 PM

कामडारा: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मे अवस्थित कोविड केयर सेंटर से रविवार को 13 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की जाँच रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद सबों को छुट्टी कर अपने अपने घर भेज दिया गया. ज्ञात हो कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सबों को बीते 28 जुलाई को कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. जब यह पहला मौका था कि एक साथ 13 पॉजिटिव मरीजों का ईलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमकेएम शाही एंव उनकी मेडीकल टीम के सदस्यों के द्धारा किया गया और सभी लोग ठीक हो गये.

पांच पीडीएस डीलर समेत आठ गर्भवती महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में जांच के बाद डॉ शाही , मुखिया नूतन तोपनो और उप प्रमुख शिवशंकर साहू ने सम्मान के साथ फूल माला पहना और तालियाँ बजा कर स्वागत किया. तथा सभी के लिए मास्क का वितरण किया. इसके बाद सभी अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किये. मौके पर डॉ. शाही ने सबों को प्रमाण पत्र सौंपते हुये कहा कि सभी घरों पर होम कोरोंटाईन में रहेंगे. इस दौरान उन्हें पुरी सावधानी व सुरक्षा बरतने की हिदायत दी गयी.

कोरोना का जंग जीत कर घर जाने वालों में पीडीएस डीलर यशोदा देवी , उमाशंकर चौधरी , मंजूला सोरेंग ,महेशचन्द्र गुप्ता ,करमपाल साहु ,समेत गर्भवती महिला सरिता देवी , सुकरमनी कुमारी , अनिता कुमारी , सलोमी सुरीन , विलासी सुरीन , अपुलीना , सुरज कुमारी , एंव प्रमिला तोपनो का नाम शामिल है. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी राजकुमार ठाकुर , तरूण पासवान , आशीष कुमार , समेत अन्य लोग शामिल थे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version