पटेल चौक पर जलायी फोर्थ लेबर कोड की प्रतियां
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला जुलूस
गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गुमला द्वारा कचहरी परिसर से जुलूस निकाला गया, इसमें कर्मचारी भाग लिये. जुलूस पटेल चौक पहुंची, तो फोर्थ लेबर कोड की प्रतियां जलायी. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर 2025 को फोर्थ लेबर कोड लागू करने पर निंदा प्रकट की. साथ ही उक्त कोड को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की गयी. जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा है कि श्रमिक विरोधी कानून को जबरन मोदी सरकार द्वारा लागू करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका कर्मचारी संघ विरोध करता है. केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर काला कानून की प्रतियां जलायी गयी है. मोदी सरकार मजदूरों के खून पसीनों से हासिल किये कार्य को आठ घंटे के बदले 12 घंटे कार्य लेने का निर्णय लिया है. यह कॉरपोरेट के पक्ष में है. यह कानून मजदूर विरोधी है. मौके पर रघुनंदन वैद्य, जीत वाहन उरांव, रामनरेश सिंह, महादीप कच्छप, संजीव कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह, महेंद्र भगत, नेहरू महतो, विकास कुमार, सुबोध झा, सुनील कुमार, अनिल किंडो, गंगासागर ठाकुर, शैलेंद्र कुमार, समीर टोप्पो, राज कच्छप, भरत राम, गीता लकड़ा, किरण मिंज, रतिया उरांव, नागेंद्र उरांव, बिंदेश्वर मुंडा, आरती कुजूर, ललन साह, प्रकाश कुमार, अन्नी कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, सुधीर पूर्ति, रामाशीष चौधरी, विजय उरांव, बंधन उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
