कांग्रेस के झारखंड प्रभारी का गुमला आगमन 28 को

झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी के राजू का राज्य में पांच दिवसीय दौरा आगामी 26 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होगा.

By ANUJ SINGH | August 24, 2025 9:38 PM

गुमला.झारखंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी के राजू का राज्य में पांच दिवसीय दौरा आगामी 26 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक होगा. इस बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी 28 अगस्त को गुमला में होंगे. इस दौरान वे सिसई व भरनो प्रखंड में पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व सिसई प्रखंड के 18 पंचायतों के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे सीधा संवाद करते हुए कई दिशा निर्देश देंगे. इसकी जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष चैतू उरांव ने बताया कि पदाधिकारियों के साथ पहला संवाद कार्यक्रम दिन के दस बजे से सिसई प्रखंड में होगा. यह संवाद एक बजे तक चलेगा. इसके बाद डेढ़ से ढाई बजे तक उत्तरी भरनो व ढाई से करीब 4.00 बजे तक तुरिअम्बा में होगा. तुरिअम्बा व उत्तरी भरनो में आयोजित संवाद में पंचायत कमेटी के लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी सफलता में जिला महासचिव फिरोज आलम, रामनिवास प्रसाद, जिला सचिव तरुण गोप, मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर, बैबुल अंसारी, मुकेश कुमार दास, जितेंद्र लोहार, महावीर उरांव, लालमोहन साहू, जुबेर अंसारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है