पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दी गयी मुआवजा राशि
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दी गयी मुआवजा राशि
जलडेगा. बैंक ऑफ इंडिया शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टाटी पंचायत के परबा टोनिया निवासी मुन्ना बघेल के पुत्र को उनकी स्व मां सुकरमनी बघेल के मृत्यु के बाद दो लाख रुपये का मुआवजा राशि मंगलवार को प्रदान किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सिर्फ 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम देना होता है. बीमाधारक की मृत्यु पर नॉमिनी को दो लाख रुपये का लाभ मिलता हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 20 रुपये के प्रीमियम पर दो लाख रुपये का कवर मिलने समेत बैंक द्वारा संचालित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी तथा प्रति परिवार को बीमा कराने की अपील की. इस दौरान मुन्ना बाघेल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी मां की सर्पदंश से मौत हो गयी थी. मुन्ना बाधेल ने चेक पाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया तथा पैसा का सदुपयोग कर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात कही. मौके पर बैंक कर्मी पुनीत प्रफ्फुल टोप्पो, पंकज मिंज, मिनी लुगून, मधुबाला देवी, अजीत तोपनो आदि मौजूद थे.
अलाव की व्यवस्था की गयी
जलडेगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की है. प्रशासन ने थाना मोड़ चौक, प्रखंड कार्यालय के के समीप तथा जलडेगा के कई स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है. इधर, महावीर चौक कोनमेरला, मुख्य चौक परबा, मुख्य चौक ओड़गा तथा मुख्य चौक लोंबोई में भी ग्रामीणों ने ठंड को देखते हुए अलाव व्यवस्था की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
