बाल भारती स्कूल बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सुमित बाखला

हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी हस्त शिल्प प्रदर्शनी कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2025 10:10 PM

गुमला. हॉली चाइल्ड बाल भारती स्कूल सिसई रोड गुमला में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी हस्त शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता व नवाचार को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से 10वीं के विद्यार्थियों ने विज्ञान व हस्तकला से संबंधित करीब एक हजार मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी. विद्यार्थियों ने विज्ञान के कार्यशील मॉडल, परियोजनाएं व चार्ट प्रस्तुत किये, जो नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रयोग जैसे विषयों पर आधारित थे. वहीं हस्तकला शिल्प प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा रचनात्मक कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी. काफी संख्या में अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये मॉडलों का अवलोकन किया. इस दौरान शिक्षकों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों से उनके द्वारा लगाये गये मॉडल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर भूरि-भूरि प्रशंसा की. विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता व नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम की अभिभावकों ने सराहना की. प्रधानाचार्य सुमित जेम्स बाखला ने कहा कि ऐसे आयोजनों में बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा देखने मिलती है. प्रदर्शनी में बच्चों ने उपयोगी मॉडलों को प्रस्तुत किया है. मॉडलों में बच्चों की प्रतिभा देखने को मिल रही है. प्रधानाचार्य ने कहा कि होली चाइल्ड बाल भारती स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, ताकि बच्चे किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य संदीपा तिर्की, शिक्षक अखिलेश यादव, प्रियांशी प्रियम, सुनीता प्रभा टोप्पो, योगिता टोप्पो, शाहिना परवीन, रश्मि कुमारी, शबनम निशा, लाडली तबस्सुम, कैटरीना टेट, देव कीर्ति व इग्नेशिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है