फांसी लगा कर की आत्महत्या

फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2025 11:30 PM

गुमला. सदर थाना की कतरी महुआटोली स्थित मुनी देवी के घर में रांची जिले के जगन्नाथपुर निवासी संजय महली (42) ने फांसी लगा कर कर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार की सुबह मुनी देवी ने अपने घर में देखा कि संजय रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना मिलते टोटो पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेते हुई पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. संजय महली गुमला जिले के बड़ा लोरो का रहने वाला था, जो वर्तमान में रांची जिले के जगन्नाथपुर में अपने परिवार के साथ रह रहा था. कुछ वर्ष पूर्व संजय की पत्नी का देहांत हो गया था. इसके बाद संजय गुमला के कतरी महुआटोली निवासी मुनी देवी के संपर्क में आ गया और लगातार गुमला आया-जाया करता था. रविवार को वह गुमला आया था. मंगलवार की शाम शराब के नशे में मुनी देवी से किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने पर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मुनी देवी का पति अजीत महली बाहर कमाने के लिए गया है. संजय महली द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर संजय महली के परिजन रांची से गुमला बुधवार की सुबह पहुंचे. पुलिस ने परिजनों से बयान लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है