रायशुमारी कार्यक्रम में मीडिया चेयरमैन की रही सराहनीय भूमिका : पर्यवेक्षक

गुमला जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर एक सप्ताह तक चली रायशुमारी संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2025 10:43 PM

गुमला. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में पांच से 11 सितंबर तक सभी 12 प्रखंडों में आयोजित बैठक व जिलाध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. इन कार्यक्रमों में बेहतर समन्वय व सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एआइसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ रघु शर्मा ने गुमला जिला कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर की भूमिका की खुल कर सराहना की. पर्यवेक्षक ने कहा कि आरिफ हुसैन अख्तर ने मीडिया प्रबंधन से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभायी है. उन्होंने उन्हें पार्टी का मजबूत स्तंभ बताते हुए पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से कांग्रेस संगठन लगातार मजबूत हो रही है. इस दौरान पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और धारदार बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और आम जनता से सीधा जुड़ाव बनाने की जरूरत है. पार्टी पदाधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि संगठन सृजन अभियान के जरिये कांग्रेस जिले में और मजबूत होगी. जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का कार्य जारी रहेगा. सिर्फ पर्यवेक्षक ही नहीं, बल्कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने भी प्रवक्ता के कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आरिफ हुसैन अख्तर ने जिले में संगठन सृजन अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है. मीडिया के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया है. ऐसे कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी साबित होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है