पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:40 PM

गुमला. बैंक कॉलोनी स्थित बीटीएलके पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त बनाने के आह्वान को लेकर जागरूकता रैली निकाली. एचएम अनुषा कुजूर ने कहा कि आज हम एक चिंताजनक स्थिति में हैं, जहां पर्यावरण को ठीक करने में हम मनुष्यों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी हैं. हमें गंभीरता से विचार करना होगा कि हम अपनी भावी पीढ़ी को कैसी पृथ्वी सौंपना चाहते हैं. स्वच्छ हवा व पानी से भरपूर, जीव-जंतुओं से समृद्ध सुखद भविष्य या प्रदूषण से भरी, वीरान व संघर्ष करते मनुष्यों से भरी पृथ्वी. यह हमारे वर्तमान कर्मों पर निर्भर करता है कि हमारे बच्चे भविष्य में कैसा जीवन जियेंगे. निदेशक चंद्रशेखर गिरि ने कहा कि स्कूल में हम नयी पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं. बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्ले व प्राइमरी विद्यालयों में नाटक, भाषण, ड्राइंग और फैंसी ड्रेस जैसी कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी. कक्षा एक के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रितिका कुमारी ने प्रथम, संयम टोप्पो ने द्वितीय तथा अथर्व केशरी, आरुषि कुमारी एवं अयानशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर संगम भारती, आस्था सिंह, यशोदा, सुचिता, सुष्मिता और पूनम साहू समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है