पहाड़ तोड़ने से हुए गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत
पहाड़ को तोड़ने से गडढा हुए तालाब में डूबने से मौत हो गयी.
19 गुम 9 में मृतक का फाइल फोटो 19 गुम 10 में थानेदार व अन्य लोग प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के हुसैन नगर निवासी अतीफ मीर की दुंदुरिया स्थित पहाड़ को तोड़ने से गडढा हुए तालाब में डूबने से मौत हो गयी. शनिवार को वह चार दोस्तों के साथ दुंदुरिया पहाड़ घूमने गया था. जहां अवैध रूप से तोड़े गये पहाड़ के गडढे में अतीफ डूब गया था. रविवार को काफी मशक्कत के बाद शव मिला. शव को निकालकर सदर अस्पताल गुमला लाया गया. जहां देखते ही देखते सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर थानेदार महेंद्र कुमार करमाली, जेएमएम नेता मो लड्डन, मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन सहित परिजन भी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद थानेदार महेंद्र कुमार करमाली की उपस्थिति में शव का पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. मो मिन्हाजुद्दीन ने कहा कि ऐसे क्षेत्र को रेड जोन में घोषित होना चाहिए. साथ ही प्रशासन द्वारा उक्त स्थल की घेराबंदी होनी चाहिए. ताकि बच्चे उक्त स्थल पर ना जा पाये. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गुमला शहर के सभी ऐसे रेड जोन एरिया को अविलंब चिन्हित करते हुए प्रशासन उसकी घेराबंदी करें. साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. जिससे बच्चों में ऐसे जगहों पर नहाने के लिए जाने पर रोक लग सके. इस संबंध में मृतक अतीफ मीर के पिता रजाबूल ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपा है. जिसमें कहा है कि मेरा बेटा अतीफ मीर शनिवार को दो बजे नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ बरिसा टोंगरी के समीप क्रसर खदान के पास बने गड्ढे में गया था. जहां नहाने के क्रम में पैर फिसलकर गहरे पानी में चले जाने व डूबने से उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
