नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, खरना आज
गुमला. गुमला जिले में सूर्योपासना व लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ पूजा मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. जिले के सभी प्रखंडों में छठ व्रतियों ने स्नान किया. इसके बाद विधि-विधान से छठ महापर्व की शुरुआत की. भरनो प्रखंड में छठव्रती महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कद्दू भात ग्रहण किया और श्रद्धालुओं को भी कद्दू भात का प्रसाद वितरण किया. बुधवार को खरना होगा. गुरुवार को शाम का अर्घ व शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. महापर्व चैती छठ पूजा शुरू होते भरनो में चारों ओर भक्तिमय माहौल बन गया है. छठ पूजा को लेकर भरनो बस्ती स्थित छठ घाट में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि कुछ छठव्रती अपने घरों में ही छोटी सी तालाब बना कर उसमें सूर्य भगवान को अर्घ देंगे.
अग्रवाल महिलाओं ने की गणगौर पूजा
गुमला. मुरली बगीचा में अग्रवाल महिलाओं ने गणगौर पूजा कर गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया. भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है और सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए पूजा की व गणगौर के गीत गाये. मौके पर निर्मला जाजोदिया, सानू जाजोदिया, स्नेहा गोयल, शिखा शर्मा, समीक्षा जाजोदिया, बबली जाजोदिया, अर्चना जाजोदिया, मीरा अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, मंजू फोगला, रंजीत, संगीता, खुशबू, सीता शर्मा, सीमा शर्मा, आंचल फोगला, पलक, परिधि, भगवती शर्मा, सीमा, अभिसीखा, सीता, शरला, किरण आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
