चैनपुर के प्रधान लिपिक राजकुमार साहनी निलंबित
एसीबी ने 28 अगस्त को राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था
गुमला. गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक राजकुमार साहनी को उपायुक्त ने निलंबित कर दिया है. बीते 28 अगस्त को एसीबी ने राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था. इसके बाद गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार साहनी को निलंबित करने का पत्र जारी किया है. बता दें कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी धनंजय प्रसाद के भविष्य निधि का पैसा भुगतान कराने के बदले में राजकुमार साहनी 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी. धनंजय प्रसाद की शिकायत पर एसीबी की टीम गुमला पहुंची थी और गुमला शहर के करमटोली स्थित आवास से राजकुमार साहनी को घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था.
निलंबन अवधि में निर्वहन भत्ता मिलेगा
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने प्रधान लिपिक राजकुमार साहनी के निलंबन से संबंधित पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त को दिन के 12.30 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची ने रिश्वत लेते प्रधान लिपिक राजकुमार साहनी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद झारखंड सेवा संहिता के नियम-99 के तहत गिरफ्तारी की तिथि से उसे निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में सिर्फ निर्वहन भत्ता का भुगतान होगा. इसके अलावा डीसी ने चैनपुर बीडीओ को निर्देश दिया है कि राजकुमार साहनी के विरुद्ध आरोप पत्र साक्ष्य सहित एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
