चैनपुर में कृषि मेला सह कार्यशाला आज से, कृषि मंत्री होंगी शामिल

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित पांच विभाग लगायेंगे स्टॉल

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 11:19 PM

गुमला. जिला प्रशासन गुमला व जिला कृषि कार्यालय गुमला की तरफ से 24 व 25 अप्रैल को चैनुपर के बरवे मैदान में आयोजित दो दिनी अलबर्ट एक्का कृषि मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें किसानों का समागम देखने को मिलेगा. यह कृषि मेला पहला अवसर होगा, जिसमें किसानों के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. उक्त बातें डीडीसी दिलेश्वर महतो ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही. डीडीसी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य रूप से शिरकत करेंगी. डीडीसी ने चैनपुर प्रखंड में आयोजित होने वाले कृषि मेला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि समय-समय पर कृषि मेला का आयोजन होता रहा है. परंतु इस बार जिला मुख्यालय की जगह ग्रामीण क्षेत्र चैनपुर प्रखंड में मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 50 से भी अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित सभी पांच विभागों कृषि, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान्न व सहकारिता विभाग द्वारा एक-एक घंटे की कार्यशाला आयोजित कर किसानों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, ताकि किसान योजना का लाभ उठा सकें. मेले में किसान अपने खेतों में उत्पादित कुछ खास फसलों की प्रदर्शनी लगायेंगे. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुमलता, भूमि संरक्षण पदाधिकारी आशीष प्रताप, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर, जिला उद्यान्न पदाधिकारी तमन्ना परवीन, प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ललन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है