अफवाहों पर ध्यान न देकर शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनायें

पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभागार में शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2025 7:52 PM

गुमला. ईद, सरहुल, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा व चैती छठ पर्व को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सीओ हरीश कुमार व थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में आसन्न पर्वों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने पर्व के दौरान शहर में वाहनों का परिचालन बंद रखने की मांग रखी. इस पर पदाधिकारियों ने ईद के दिन सिसई रोड व व थाना रोड में नमाज के समय परिचालन ठप रखने की बात कही. सरहुल व रामनवमी की जुलूस के अनुसार वाहनों का परिचालन रोकने की बात कही. उन्होंने कमेटी सदस्यों को वोलेंटियर्स व उनका आई कार्ड पहनने का निर्देश दिया. साथ ही किसी प्रकार के अफवाह में ध्यान नहीं देने व अविलंब पुलिस प्रशासन को सूचना देने की बात कहीं. पर्व को लेकर बिजली, साफ-सफाई, पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग विभिन्न कमेटियों ने की. इस पर नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गयी. पर्व को देखते हुए शहर के सभी जगहों पर पुलिस के अतिरिक्त बल भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाने की मांग कमेटियों ने की. इस पर पदाधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों के आसपास पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में संदीप प्रसाद, मो इम्तियाज, शशि प्रिया बंटी, दीपनारायण उरांव, दिनेश अग्रवाल, रामनिवास प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मो मिन्हाजुद्दीन, आशिक अंसारी, रमेश कुमार चीनी, बदरी गुलशन, सरयू प्रसाद साहू, कौशलेंद्र जमुआर, अमन आनंद, गौरी उरांव, बबलू कुमार, प्रणय साहू, यशवंत सिंह, विपिन सिंह, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है