टायर ब्लास्ट करने से कार पलटी, तीन घायल
भरनो प्रखंड के जुरा खटवाटोली के पास घटी घटना
भरनो. भरनो प्रखंड के जुरा खटवाटोली के पास दोपहर एक बजे गुमला से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस वजह से कार में सवार एक युवती और दो युवक घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाल 108 एंबुलेंस से भरनो अस्पताल पहुंचाया. कार में जारी थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी जेन रोहित कुजूर (30 वर्ष), उसका दोस्त अरनिष्ट तिग्गा (25 वर्ष) व कोड़ी गांव निवासी रीतिका बेक (19 वर्ष) सवार थे. जानकारी के अनुसार सभी लोग रांची में रहते हैं. युवती रांची में पढ़ाई करती है. सभी लोग कार से रांची के लिए निकले थे, तभी भरनो में कार का टायर ब्लास्ट हो गया. दुर्घटना में जेन रोहित कुजूर को गंभीर चोट लगी है, जिसे रिम्स रेफर किया गया. जबकि रीतिका व अरनिष्ट तिग्गा को हल्की चोट लगी, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
पटाखे से बच्चा झुलसा, रिम्स रेफर
भरनो. थाना क्षेत्र के शृंगारसरई गांव निवासी वाजिद खान का बेटा आरिश खान (5) सोमवार की शाम ईद की खुशी में पटाखा फोड़ रहा था. इस क्रम में बच्चे का एक हाथ व चेहरा बुरी तरह झुलस गया. परिजन उसे लेकर भरनो अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
