एनएच विभाग को अपनी ही जमीन पर बाउंड्रीवाल करने पर रोक, महीनों से बंद है काम

सर्किट हाउस गुमला के सामने है एनएच विभाग का आइबी भवन व जमीन

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2025 9:48 PM

गुमला. गुमला के निवर्तमान उपायुक्त ने एनएच विभाग को अपनी ही आइबी भवन (इंस्पेक्शन बंगला) की जमीन पर बाउंड्रीवाल करने से रोक दिया है, जिससे महीनों से आइबी भवन की जमीन की घेराबंदी का काम लटका है. एनएच विभाग की यह जमीन ठीक गुमला सर्किट हाउस के सामने है. मत्स्य विभाग के कार्यालय से एनएन विभाग की जमीन सटी है, जहां सैकड़ों पेड़ भी हैं. 50 साल पहले बना आइबी भवन (इंस्पेक्शन बंगला) वर्तमान में खंडहर हो गया है. एनएच विभाग गुमला से मिली जानकारी के अनुसार गुमला के निवर्तमान उपायुक्त ने उक्त जमीन को केसरे-हिंद की जमीन का हवाला देते हुए बाउंड्रीवाल करने से रोक दिया है. इसके बाद से बाउंड्रीवाल का काम चालू नहीं हुआ है. हालांकि एनएच विभाग ने अपनी जमीन की घेराबंदी करने की मांग को लेकर विभाग को पत्राचार किया है, जिससे उक्त जमीन की घेराबंदी कर उसे अतिक्रमण से बचाया जा सके. इधर, जहां निवर्तमान डीसी ने उक्त जमीन को केसरेहिंद की जमीन बताया है, वहीं दूसरी तरफ एनएच विभाग उक्त जमीन को विभाग की जमीन बता रहा है.

50 साल पहले बना आइबी भवन हुआ खंडहर

एनएच की जमीन के बीचोंबीच में 50 साल पहले आइबी भवन (इंस्पेक्शन बंगला) का निर्माण हुआ था. उस समय रांची व पटना से आने वाले इंजीनियर उक्त आइबी भवन में विश्राम करते थे. क्योंकि यहां सभी प्रकार की सुविधा थी. परंतु बाद में यहां एक विभाग के कर्मचारी रहने लगे, ताकि आइबी भवन की देख-रेख हो सके. साथ ही एनएच विभाग ने अपनी जमीन के चारों ओर पुटुस व थेथर की झाड़ी लगा दी थी, ताकि जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो सके. परंतु समय के साथ आइबी भवन खंडहर हो गया. चूंकि लंबे समय तक भवन की मरम्मत नहीं होने से भवन भूत बंगला की तरह दिखने लगा. इसलिए यहां रहने वाले कर्मचारी अपने परिवार के साथ दूसरे भवन में शिफ्ट कर गये. इधर, कर्मचारी द्वारा आइबी भवन को खाली करने के बाद एनएच विभाग ने जमीन की सुरक्षा के लिए घेराबंदी का काम शुरू किया. नींव खोद कर पिलर खड़ा करने का काम तेजी से चल रहा था. 30 प्रतिशत काम हो गया था. इस बीच तीन माह पहले गुमला के निवर्तमान उपायुक्त ने जमीन की घेराबंदी पर रोक लगा दी.

आइबी भवन की मरम्मत की है योजना

एनएच विभाग गुमला के अनुसार आइबी भवन की मरम्मत करने की योजना है. चूंकि यहां रांची से आने वाले विभाग के वरीय अधिकारी ठहर सकते हैं. इसलिए पहले एनएच विभाग की जमीन की घेराबंदी शुरू की गयी. घेराबंदी होने के बाद आइबी भवन की मरम्मत करायी जाती. घेराबंदी व भवन की मरम्मत का काम एनएच विभाग खुद अपने फंड से करा रहा था.

अभी भाड़े के भवन में चल रहा कार्यालय

एनएच विभाग का कार्यालय अभी भाड़े के भवन में चल रहा है. पुराने विकास भवन के सामने स्थित पुराने कल्याण विभाग के कार्यालय में एनएच विभाग के कार्यालय को शिफ्ट किया गया है. इससे पूर्व एनएच विभाग का कार्यालय ब्लॉक परिसर स्थित एक सरकारी भवन में चल रहा था. वहां से एनएच विभाग के कार्यालय को हटाये जाने के बाद पुराने कल्याण विभाग के कार्यालय में इसे शिफ्ट किया गया है.

कार्यपालक अभियंता ने कहा

शेखर सुमन (कार्यपालक अभियंता, एनएच गुमला) ने कहा कि सर्किट हाउस के सामने जो जमीन खाली है, वह एनएच विभाग की है. वहां वर्षों पहले विभाग का आइबी भवन बना हुआ था, जो आज भी है. परंतु गुमला के निवर्तमान उपायुक्त ने केसरे-हिंद की जमीन का हवाला देकर काम को बंद करा दिया है. अनुमति मिलने के बाद जमीन की घेराबंदी शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है