आग से झुलसे दोनों मासूम की हुई मौत

आग से झुलसे दोनों मासूम की हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 11:26 PM

गुमला. गुमला जिले के पालकोट व कामडारा में दर्दनाक व मार्मिक घटना घटी है. बच्चों के खेल-खेल में पुआल में आग लग गयी, जिससे दो मासूम बच्चों की जलने से मौत हो गयी. दोनों घटना मंगलवार की रात की है. गुमला में इलाज के बाद दोनों बच्चों को देर रात को रिम्स रेफर कर दिया गया था, जिसमें एक बच्चे की रांची व दूसरे बच्चे की रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. पहली घटना कामडारा थाना के सरिता गांव की है, जहां मंगलवार की रात आग में झुलसे डेढ़ साल के नमन लुगून की मौत हो गयी. नमन पुआल के ढेर में खेलते हुए लेटा हुआ था. वहीं पास कुछ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चों ने माचिस जलायी और अनजाने में पुआल में आग लग गयी, जिससे पुआल पर सोया हुआ नमन 90 प्रतिशत झुलस गया. उसे अस्पताल लाया गया. गुमला में इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. रांची ले जाने के क्रम में नमन की रास्ते में मौत हो गयी. इस ह्रदय विदारक घटना से गांव में मातम है. दूसरी घटना पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा गांव की है. यहां नौ माह की शोभा कुमारी पुआल के ढेर के पास खेल रही थी. उसकी मां शारदा देवी खेत में फसल काटने गयी थी. इस दौरान घर के पास खेल रहे बच्चों ने पुआल में आग लगा दी, जो तेजी से फैल गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन शोभा तब तक गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. वह करीब 80 प्रतिशत जल गयी गयी. उसे गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से रिम्स रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है