बिशुनपुर के मजदूर की बेंगलुरु में मौत
बिशुनपुर के मजदूर की बेंगलुरु में मौत
बिशुनपुर. बेंगलुरु में स्टार हाउस कंपनी में मजदूरी कर रहे बिशुनपुर थाना के जाहुप कोकोटोली निवासी मजदूर सुबोध उरांव (45) की मौत हो गयी. सुबोध स्टार हाउस कंपनी में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहा था. बुधवार की शाम में कंपनी में काम करने के दौरान अचानक उसकी मौत हो गयी. दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले सुबोध का अचानक से निधन होने से गांव में शोक की लहर है. इधर, सुबोध के निधन की जानकारी घर वालों को मिलने के बाद घर वालों ने इसकी सूचना उपप्रमुख चंदन सिंह को दी. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि आर्थिक तंगी से वह अपने पति के शव को बेंगलुरु से गांव नहीं ला सकती है. उन्होंने उपप्रमुख से अपने पति का शव गांव लाने की मदद की गुहार लगायी. इसके बाद उपप्रमुख ने मामले की जानकारी बिशुनपुर बीडीओ सुलेमान मुंडरी को दी. बीडीओ ने परिजनों को आश्वस्त किया कि मृतक मजदूर का शव लाने में प्रशासन मदद करेगा.
जयंती समारोह आज
चैनपुर. सिरासीता नाले के खोजकर्ता व महान पुरखा पंचबल देवचरण भगत की 100वीं जयंती समारोह चैनपुर के आश्रम स्कूल के समीप पांच दिसंबर को मनायी जायेगी. यह जानकारी शिव प्रकाश भगत ने दी. उन्होंने बताया कि समारोह में पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव व पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव मुख्य रूप से शिरकत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
