बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे शंकर राम भगत का हुआ स्वागत
बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर घर लौटे शंकर राम भगत का हुआ स्वागत
By Prabhat Khabar News Desk |
June 2, 2025 9:48 PM
...
डुमरी. प्रखंड के बेलटोली निवासी शंकर राम भगत बीएसएफ से सेवानिवृत्त होकर घर को लौटे. घर लौटने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना व नाच-गान कर धूमधाम से उनका स्वागत किया. इस संबंध में बुजुर्ग जगरनाथ भगत ने बताया कि सेवानिवृत्त शंकर राम भगत ने लंबे समय से देश की सेवा कर सकुशल सेवानिवृत्त होकर घर लौटे. इस खुशहाली में पूरे गांव के लोगों ने मिलकर आदिवासी रीति-रिवाज, ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. शंकर भगत ने बताया कि मैं 39 साल, तीन माह, 27 दिन तक नौकरी की. इस दौरान छत्तीसगढ़, बंगाल, जम्मू कश्मीर, ओड़िशा, फिर दोबारा बंगाल, जम्मू कश्मीर में ड्यूटी की. इस दौरान हमेशा घर परिवार की याद आती थी. मगर दिल में देश सेवा का जज्बा भरा हुआ था. इसलिए मन से देश सेवा में हमेशा अपनी सेवा देते रहे. सेवानिवृत्त होकर गांव घर आने पर बहुत अच्छा लगा. ऐसा सोचा भी नहीं था कि गांव वाले देश सेवा कर घर लौटने पर मेरा इतना जोरदार से स्वागत करेंगे. मौके पर खान-पान व नाच-गान का भी आयोजन किया गया. मौके पर प्रभा देवी, इतवारी देवी, अकलू भगत, कुंजलाल भगत, विजय भगत, सूरज उरांव, दुखनी देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है