भ्रष्टाचार व शोषण का अड्डा बन गया है झारखंड : संयोजक

झारखंड नवनिर्माण दल की प्रमंडल स्तरीय बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2025 10:02 PM

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल की प्रमंडल स्तरीय बैठक गुमला परिसदन में मंगलवार को वरिष्ठ नेता शिवचंद मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जेएनडी के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी शासन के कारण आम जनता हर स्तर पर शोषित है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व शोषण का अड्डा बने झारखंड को बचाने के लिए लड़ाई की तैयारी तेज करनी होगी, तभी राज्यवासियों के हक की रक्षा हो सकती है. उन्होंने दल द्वारा तय झारखंड स्तर के कार्यक्रमों को क्षेत्र व गांव तक ले जाने से मजबूती व दल का विस्तार होने की बात कही. वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन मार्च को ऐतिहासिक बनाने के लिए अभी से दल के नेताओं से तैयारी शुरू करने की बात कहीं. झानद के केंद्रीय सदस्य सुकरा मुंडा ने कहा कि राज्य गठन के इन 25 वर्षों में झारखंड की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. झारखंड नवनिर्माण दल को हर स्तर पर मजबूत बना कर हम राज्यवासियों को न्याय दिलाने का संघर्ष को आगे बढ़ा सकते हैं. मौके पर मो इस्लाम, आदित्य सिंह, सुखदेव कुमार, देव कुमार काशी, मांगा उरांव, जॉन तिर्की, सोमा भगत, सहदेव बढ़इ, प्रकाश उरांव, चेना धान, बादल कुमार सिंह, प्रेमचंद तिग्गा, संजय हीरो, बिकता लोहार, पुष्पा उरांव, अर्चना लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है