संजीव मलानी अध्यक्ष व शंकर अग्रवाल बने सचिव

मारवाड़ी युवा मंच गुमला शाखा की नयी कार्यकारिणी समिति गठित

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:36 PM

गुमला. मारवाड़ी युवा मंच गुमला शाखा की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया. इसमें संजीव मालानी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. अध्यक्ष बनने के बाद मालानी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें सचिव शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूषण नारसरिया, उप सचिव गोकुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश गोयल, संयुक्त कोषाध्यक्ष राहुल गोयल, मीडिया प्रभारी राहुल मलानी, खेल संयोजक शुभम खंडेलवाल, कुणाल अग्रवाल, अक्षय मंत्री, एंबुलेंस सेवा प्रभारी शंकर अग्रवाल, ऑक्सीजन प्रभारी सुमित अग्रवाल, आकाश गोयल, ब्लड डोनेशन प्रभारी रोहित खंडेलवाल, अमित मंत्री (गोलू), अमृत धारा प्रभारी रोशन खंडेलवाल, एमवाइएम संगठन विस्तार पंकज साबू, हनी मंत्री, सुभाष अग्रवाल, स्वास्थ्य संयोजक विपुल फोगला, आयुष काबरा को मनोनीत किया गया. वरिष्ठ सदस्य सुमित अग्रवाल, विकास मंत्री, नटवर लाल अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, पंकज साबू, चीनू काबरा, अंशुल गोयल, सोनू खंडेलवाल, निखिल नारसरिया, रवि अग्रवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामना दी. साथ ही उनके सफल कार्यकाल की कामना की.

वृंदा में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

गुमला. सदर प्रखंड में वृंदा पंचायत भवन में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण दिवस मनाया गया. मौके पर कई प्रकार के पकवान व घरेलू खानपान का प्रदर्शनी लगायी गयी. कार्यक्रम में वृंदा पंचायत की मुखिया सत्यावती देवी, पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, महिलाएं समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है