प्रतिदिन 20 रुपये हो टैक्स वसूली, नहीं तो देंगे धरना
40 रुपये टैक्स वसूली के खिलाफ टेंपो चालकों ने उपायुक्त व एसडीओ को सौंपा आवेदन
गुमला. शहर में टेंपो चालकों से रोजाना जबरन 40 रुपये टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे चालकों में रोष है. चालकों ने अपनी समस्या का समाधान उपायुक्त गुमला व सदर एसडीओ से करने की मांग की है. चालकों ने दोनों अधिकारियों को शुक्रवार को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आठ अप्रैल से नगर परिषद कार्यालय गुमला के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. बुद्धदेव महतो, कुलदीप साहू, रोहित, छोटू प्रजापति, सावना उरांव, अर्जुन साहू, सुनील महतो, संजय दास, संदीप बड़ाईक, विजय साहू, निरंजन सिंह, लालू साहू समेत अन्य टेंपो चालकों ने बताया कि नगर परिषद की मनमानी के खिलाफ पिछले तीन दिनों से गुमला शहर में टेंपो परिचालन बंद है. चालकों ने बताया कि प्रतिदिन प्रत्येक टेंपो से 20 रुपये टैक्स वसूली की जा रही थी. लेकिन अचानक से टैक्स में वृद्धि करते हुए 40 रुपये कर दिया गया है और ठेकेदार द्वारा जबरन 40 रुपये वसूली की जा रही है. चालकों ने बताया कि टेंपो खड़ा करने के लिए न तो कहीं टेंपो स्टैंड बनाया गया है और न ही टेंपो चालकों को किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. टेंपो चालकों से जबरन टैक्स वसूली की जा रही है. टेंपो चालकों ने कहा कि वे लोग 40 रुपये टैक्स देने में असक्षम हैं. उनके रोजी-रोजगार का यही एक जरिया है. टेंपो चालकों ने मांग की कि पहले की तरह ही 20 रुपये टैक्स रखा जाये. यदि मांग पूरी नहीं होती है, तो मजबूरी में आठ अप्रैल से नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन पर बैठ जायेंगे. इससे शहर में टेंपो परिचालन पूरी तरह से बंद हो जायेगा और आमजनों को होनेवाली परेशानी की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
