अध्यक्ष बादल व सचिव धर्मदेव बने

केंद्रीय महावीर मंडल आदर की बैठक शनिवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 5:02 PM

13 गुम 5 में बैठक करते लोग घाघरा. केंद्रीय महावीर मंडल आदर की बैठक शनिवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नयी कमेटी के गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष बादल राम, सचिव धर्मदेव सिंह व कोषाध्यक्ष वासुदेव महतो को बनाया गया. बैठक में धूमधाम से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर पप्पू गुप्ता, विनोद गोप, धर्मदेव सिंह, समत साहू, विकास रंजन, संजय गुप्ता, भोला महतो, विरेंद्र सिंह, विनोद राम, बंधन महतो, मन्नी महतो, विरेंद्र महतो, अजीत वर्मा, चतुर ठाकुर, तेजु महतो, जलिंद्र साहू राजेश पहान समेत अन्य मौजूद थे.