नशापान व बच्चे मोबाइल से दूर रहें युवा : महेंद्र

सांता पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच पैट्रियोटिक डांस कंप्टीशन आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 10:21 PM

गुमला. स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में सांता पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में शुक्रवार को बच्चों के बीच पैट्रियोटिक डांस कंप्टीशन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने किया. श्री करमाली ने बच्चों को देशभक्ति के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि भारत वीरों की भूमि है. हमारा देश वीरता के लिए प्रसिद्ध है. आज उन्हीं वीर शहीदों के कारण हम चैन की सांस ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुमला बहुत अच्छी जगह है, यहां के लोग भी अच्छे हैं. लेकिन यहां नशापान एक अभिशाप बन गया है, जिससे जरूर बचें. विशेषकर युवाओं को इससे दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज के समय में मोबाइल बच्चों को बर्बाद कर रहा है. अभिभावक बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखें. कार्यक्रम को जिला क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह, ब्रांच मैनेजर महिंद्रा फाइनेंस गुमला मानिक चंद्र नंदा, स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार, मुंबई से आये रिलायंस के वेंकट्स मल्लिला आदि अतिथियों ने संबोधित किया. बच्चों ने भारत की बेटी, मां तुझे सलाम, चक दे इंडिया, हर घर तिरंगा, केसरिया भारत, तेरे ही नाम, वंदे मातरम, आई लव माई इंडिया जैसे अनेक देशभक्ति गीतों पर डांस की प्रस्तुत किये. संचालन हिमा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन जसिंता बेक ने किया. मौके पर अंकिता कुमरी, नोबर्ट बेक, अंकिता कुमारी, वीणा देवी, अबलीन तिर्की, मुस्कान, अंजली कुमारी, रजनी सिन्हा, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है