लोगों पर शोषण अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : विजय
लोगों पर शोषण अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा : विजय
घाघरा. भ्रष्टाचार विरोधी मंच घाघरा के तत्वावधान में उवि मैदान के पास वरिष्ठ किसान नेता जीवन भगत की अध्यक्षता में पंचायत स्तर के मुख्य लोगों को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि घाघरा ब्लॉक में घूसखोरी चरम पर है. इसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन होगा. कहा कि घाघरा मेरा गृह प्रखंड है और यहां लोगों पर शोषण अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने सांसद व विधायक की निष्क्रियता से हो रही लूट-खसोट को रोकने के लिए आम जनता से जगने व एकजुट होने को कहा है. वहीं यूरिया खाद्य संकट को किसान विरोधी नीति का देन बताते हुए कहा कि अपने हक के लिए किसान जागरूक व संगठित हो जायें, तभी उनके हित की रक्षा होगी. श्री सिंह ने भ्रष्टाचार के विरोध मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए छह सितंबर 2025 को उवि मैदान के पास आयोजित प्रखंड स्तरीय बैठक की तैयारी करने की अपील की है. छह सितंबर 2025 को प्रखंड स्तरीय बैठक को सफल बनाने तथा भ्रष्टाचार विरोधी मंच का प्रखंड लीडिंग टीम बनाने के अलावा कई निर्णय लिये गये. बैठक में झारखंड नवनिर्माण दल की महिला नेत्री पुष्पा उरांव, आदित्य सिंह, धर्मपाल उरांव, श्रवण उरांव, कुहरू मुंडा, संतू मिश्रा, सुकरा उरांव, राजीव सिंह, राधा वल्लभ पाठक, छोटना टाना भगत, बसंत उरांव, देसी उरांव, शिवशंकर भगत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
