लापरवाही पर क्षेत्र प्रभारी होंगे जवाबदेह : एसडीपीओ

लापरवाही पर क्षेत्र प्रभारी होंगे जवाबदेह : एसडीपीओ

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:24 PM

प्रतिनिधि, गुमला

गुमला के एसपी हरिश बिन जमां के निर्देश पर गुरुवार को सदर थाना परिसर में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने हाल के दिनों में घटित गृह भेदन (घर में चोरी) की घटनाओं को लेकर बैठक की. बैठक में सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली समेत पुलिस पदाधिकारी और बीट प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. एसडीपीओ ने अब तक हुई घटनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए कई खामियों पर नाराजगी जतायी और उन्हें तुरंत दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जिस बीट क्षेत्र में आगे ऐसी घटनाएं होंगी. उस क्षेत्र के बीट प्रभारी सीधे जिम्मेदार माने जायेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि शहर के हर गली-मुहल्ले में दिवा-रात्रि एवं बाइक पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाये. देर रात तक खुली दुकानों व सड़कों पर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाये. बगैर किसी उचित कारण के देर रात घूमने वालों से पूछताछ कर आवश्यक होने पर थाने लाया जाये. सभी गश्ती दलों को निर्देश दिया कि बैंक, ज्वेलरी शॉप्स और भीड़-भाड़ वाले प्रतिष्ठानों में जाकर पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. ताकि लोगों को पुलिस की सक्रियता और मौजूदगी का अहसास हो. गृह भेदन, नशा कारोबार और अन्य अपराधिक गतिविधियों पर वह स्वयं निगरानी और मॉनिटरिंग करेंगे.

घर छोड़ रहे हैं, तो पुलिस को सूचना दें

एसडीपीओ ने आम लोगों से अपील किया है कि वे अपने घरों को बिना सूचना के खाली न छोड़ें. यदि किसी कारणवश बाहर जाना पड़े तो नजदीकी पड़ोसी या संबंधित बीट प्रभारी को सूचित करें. ताकि पुलिस निगरानी रख सके और चोरी जैसी घटनाओं की आशंका को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है