आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग का किया घेराव
ट्रांसफाॅर्मर मरम्मत करने के नाम पर की गयी छह हजार की वसूली, पर आज कर नहीं बहाल हुई बिजली
गुमला. रायडीह प्रखंड की कांसीर पंचायत स्थित सेमरटोली गांव में तीन माह से बिजली नहीं है. क्योंकि गांव का ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गया है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग से बनाने की मांग की. परंतु मरम्मत के नाम पर यहां ग्रामीणों से पैसा की वसूली कर ली गयी, पर अबतक बिजली चालू नहीं हो सकी है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सबसे पहले मिशन बदलाव गुमला की सोनामती कुमारी की अध्यक्षता में गांव में बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने गांव में व्याप्त बिजली समस्या से टीम को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते तीन माह से बिजली नहीं है. गांव के लोग बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं. गांव में बिजली नहीं होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित है. इसके बाद बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार सोमवार को दर्जनों ग्रामीण गाड़ी में बैठ कर गुमला पहुंच जशपुर रोड स्थित पावर हाउस का घेराव किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में व्याप्त बिजली की समस्या से विद्युत विभाग को अवगत करा चुके हैं. उस समय विद्युत कार्यालय में ट्रांसफॉर्मर बनाने के लिए छह हजार रुपये लिया गया था और कहा गया था कि जल्द ट्रांसफाॅर्मर बना दिया जायेगा. लेकिन अभी तक ट्रांसफाॅर्मर नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों ने मिशन बदलाव से गांव में बिजली सेवा बहाल करने में मदद करने की मांग की. मिशन बदलाव की टीम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सेमरटोली के ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया. इस पर कार्यपालक अभियंता ने जल्द सेमरटोली में बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया. साथ ही ट्रांसफाॅर्मर बनाने के नाम पर पैसा लेने के मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर सोनामती कुमारी, सैयदा खातून, भूषण सिंह, विधि सलाहकार अधिवक्ता सच्चिदानंद गोप, राजू, विष्णु, मदन उरांव, संजय समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
