यूरिया नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों का किया प्रदर्शन

टावर चौक के पास आधे घंटे किया रोड जाम, डीएओ के आश्वासन पर हटाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 11:26 PM

गुमला. गुमला शहर में कई बीज-खाद दुकानों में किसान यूरिया लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिली. इसके बाद लगभग 11 बजे के आसपास एकजुट होकर किसानों ने टावर चौक के पास रोड जाम कर दिया. टावर चौक जाम होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस दौरान सिसई रोड, पालकोट रोड, थाना रोड व मेन रोड में कई वाहन जाम में फंसे रहे. सड़क जाम कर रहे किसान प्रशासन से यूरिया मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इस बीच जिला कृषि पदाधिकारी गुमला मौके पर पहुंच उन्होंने किसानों से बात करते हुए यूरिया मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने जाम हटाया. इस दौरान उनलोगों ने यूरिया नहीं मिलने पर पुन: प्रदर्शन करने की बात कही.

ब्राउन शुगर पीते पांच युवक हिरासत में

गुमला. गुमला पुलिस ने गुरुवार की देर रात कार्रवाई करते हुए बड़ाइक मोहल्ला से पांच युवकों को ब्राउन शुगर का सेवन करते पकड़ा है. सभी युवकों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक नियमित रूप से इस इलाके में प्रतिबंधित नशीले पदार्थ का सेवन किया करते हैं. सूचना मिलते पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी. हिरासत में लिए गये युवकों से पूछताछ कर पुलिस ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार यह केवल सेवन करने वालों तक की बात नहीं है. बल्कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, जो शहर और आसपास के क्षेत्रों में नशे का जाल फैला रहा है. पुलिस अब उन सप्लायरों और एजेंटों की पहचान करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है