13 को बाइक रैली व 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा : अध्यक्ष
13 को बाइक रैली व 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा : अध्यक्ष
गुमला. गुमला नगर के बजरंग दल कार्यालय पुराना नगरपालिका परिसर में शौर्य यात्रा को लेकर बैठक हुई. बैठक में शौर्य यात्रा कि तैयारी कि चर्चा की गयी. इसमें 13 दिसंबर को बाइक रैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी हिंदुओं को शामिल होने का आग्रह किया गया. 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा को लेकर ऐतिहासिक हिंदू यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की गयी, जिसमें सभी सनातनी परिवार माता बहनों भाई-बंधु बच्चों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो. जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा ने कहा कि जल्द गुमला नगर के सभी बस्तियों में शौर्य कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा. गुमला नगर को भगवा झंडा से सजाया जा रहा है और बैनर भी कई स्थानों पर लगाया जा चुका है. गुमला में जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक की जा रही है. मौके पर मुकेश सिंह, अमित कुमार, संतोष यादव, मनोज वर्मा, मनोज साहू, रवींद्र सिंह, शिवम जायसवाल, अमन वर्मा, रंजीत सोनी, रामकेश्वर लोहार, रोहित राम, विकास सिंह, सूरज राम, आकाश पूरी, दीपक गोप, आशुतोष कुमार, कुलदीप राम, गदल राम, मुकेश राम, विपुल गुप्ता, शंकर राम, रवि राम, अरविंद लोहार, प्रकाश भगत, श्याम मंत्री, दीपक सिंह, सानू साहू, विक्रम राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
