आपसी समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभाग : डीसी

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2025 10:44 PM

गुमला. जिला प्रशासन गुमला में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से कर रहा है. स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा. इस निमित्त गुरुवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक व जिला नजारत उपसमाहर्ता ललन कुमार रजक ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधिकारियों ने स्टेडियम परिसर की सफाई व्यवस्था, घास की कटाई, भवन का आवश्यक मरम्मत कार्य, रंग-रोगन व सजावट आदि तैयारियों का अवलोकन किया. उपविकास आयुक्त ने नगर परिषद, भवन प्रमंडल व स्पेशल डिविजन समेत अन्य संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और हर स्तर पर तैयारियों को पूरी संवेदनशीलता व जिम्मेदारी के साथ संपन्न करें, ताकि 15 अगस्त का मुख्य समारोह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

टास्क फोर्स ने की होटलों व रेस्टोरेंट की जांच

गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले में बालश्रम उन्मूलन व पुनर्वास के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स गुमला ने गुरुवार को सदर प्रखंड में संचालित विभिन्न होटलों व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. टीम में श्रम अधीक्षक गुमला, जिला बाल संरक्षण इकाई के सदस्य, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता व गुमला थाना की पुलिस जवान शामिल थे. इस दौरान 10 होटलों व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कहीं भी 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बाल श्रमिक नियोजित नहीं पाये गये. श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में बाल श्रम के किसी भी रूप को सख्ती से रोका जाये तथा बच्चों का सुरक्षित, सम्मानजनक व शिक्षा से जुड़ा जीवन सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और उल्लंघन की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है