जारी को विकसित प्रखंड बनाने का संकल्प लें : एलआरडीसी

पैतृक गांव जारी में शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 9:23 PM

जारी. परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस पर पैतृक गांव जारी में शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अलबर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का, उनकी बहु रजनी मिंज, एलआरडीसी कंचन सिंह, बीडीओ यादव बैठा, सीओ रमेश गुप्ता, थानेदार शनि कुमार, जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक व प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा समेत अन्य गणमान्यों ने अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इससे पूर्व जारी पुलिस द्वारा सलामी दी गयी. एलआरडीसी कंचन सिंह ने कहा कि परमबीर अलबर्ट एक्का के नाम से बने प्रखंड को हम सभी को मिल कर विकसित करना होगा, तभी शहीद की सही श्रद्धांजलि होगी. संकल्प ले कि जारी को विकसित प्रखंड बनायेंगे. बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि हम सभी कोई मिल कर जारी प्रखंड को विकास ऊंचाई तक ले जाने का प्रण लें. शहीद के गांव के साथ-साथ पूरा जारी प्रखंड का विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन व ग्रामीण मिल कर जारी का विकास करेंगे. जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि भारत में एकमात्र आदिवासी परमबीर चक्र विजेता है. अलबर्ट एक्का के नाम से पांच पंचायतों का प्रखंड बना है. अब धीरे-धीरे क्षेत्र का विकास हो रहा है. ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि जारी परमबीर अलबर्ट एक्का का शहीद गांव है. इसलिए प्रशासन गांव को मॉडल गांव बनाये. जारी गांव के लोगों को सारी बुनियादी सुविधाएं मिले. इससे पूर्व परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समक्ष मिस्सा अनुष्ठान किया गया. मुख्य अनुष्ठाता फादर लॉरेंस टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान कराया. मौके पर रतन तिर्की, जोय बखला, प्रभाकर तिर्की, पप्पू खान, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रवीण कच्छप, जारी कांग्रेस अध्यक्ष जोय कुजूर, नंदकिशोर नंद, मुखिया फुलमाइत देवी, रजनी मिंज, भालेन मिंज, रजनी एक्का, विंसेंट एक्का, एएसआइ रमेश महतो, जोसेफा टोप्पो, विक्टोरिया एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है