ऑटो चालकों ने रोड टैक्स किया विरोध, आज करेंगे चक्का जाम

ऑटो चालकों ने रोड टैक्स किया विरोध, आज करेंगे चक्का जाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2025 10:00 PM

गुमला. शहर के सिसई रोड रूट के ऑटो चालकों ने रोड टैक्स वृद्धि के खिलाफ बुधवार को सिसई रोड ऑटो यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर रहे. आज पूरा दिन सिसई रोड में ऑटो नहीं चले. सिसई रोड के ऑटो चालकों ने अपने-अपने ऑटो करमडीपा में लगा कर विरोध-प्रदर्शन किया. टैक्स कम नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही. ऑटो चालक लल्लू साहू ने कहा कि पूर्व में हमलोगों का टैक्स 20 रुपये था, जिसे बढ़ा कर 40 रुपये कर दिया गया है. इसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. पूर्व की तरह रोड टैक्स 20 रुपये किया जाये. हमलोगों की मांग जब तक पूरा नहीं होगी, तब तक हम चक्का जाम रखेंगे. अमित तिर्की ने कहा कि गुरुवार से हम सभी शहर के चारों रोड का चक्का जाम कर देंगे. इस दौरान स्कूल जाने वाले ऑटो भी नहीं चलेंगे. जो भी ऑटो चालक स्कूल के लिए ऑटो चलायेगा, उसे एक हजार रुपये का फाइन लगाया जायेगा. मौके पर प्रकाश खाखा, राकेश तिर्की, शहनवाज खान, अनिल साहू, मुन्ना साहू, महावीर उरांव, भीम साहू, सरोज साहू, संदीप बड़ाइक, रामविलास साहू, सिबलालुस किंडो, रंजीत कुजूर, परमेश्वर महतो आदि मौजूद थे.

ग्वालियर से लौटे खिलाड़ियों का हुआ स्वागत

घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के चांदनी चौक पर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल के खिलाड़ियों का स्वागत बुधवार को विद्यालय प्रबंधन व घाघरा के प्रमुखों ने माला पहना कर व मिठाई खिला कर किया. बताते चले कि बरनिंग गेम्स 2025 जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें सीआरपीएफ के डीआइजी रवींद्र भगत के दिशा-निर्देश पर झारखंड से चिल्ड्रेन एकेडमी के खिलाड़ी ने भाग लिया और आठ मैचों में लगातार जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनायी. फाइनल मैच पाथवे स्कूल गुड़गांव बनाम चिल्ड्रेन एकेडमी घाघरा झारखंड के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गुड़गांव की टीम विजयी रही और दूसरे स्थान पर चिल्ड्रेन एकेडमी की टीम रही. मौके पर मुखिया योगेंद्र भगत, अनिरुद्ध चौबे, एसआइ तरुण कुमार, सुशील टोप्पो, विजय साहू, कृष्णा लोहरा, समीर भगत, रवि पहान, लाल उरांव, अशोक उरांव, सुनील उरांव, सौरभ भगत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है