पादरी के बाद घायल स्कूली छात्र की भी हुई मौत

विलिवर्स चर्च के पादरी के निधन पर मिशनरियों में शोक की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2025 9:43 PM

गुमला. शहर के सिसई रोड पुग्गू घांसीटोली के समीप एनएच सड़क पर सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में विलिवर्स चर्च टुकूटोली के पादरी सोमनाथ होनहांगा की मौत के बाद हादसे में घायल छात्र अनमोल लकड़ा की भी रांची रिम्स ले जाने के क्रम में मौत हो गयी, जबकि हादसे में घायल पादरी की पत्नी ज्योति सुशीला होनहांगा व छात्रा कंचन बाड़ा का इलाज चल रहा है. ज्योति सुशीला होनहांगा की भी स्थिति नाजुक है और उसे रांची के आइसीयू वार्ड में रखा गया है. इधर पादरी सोमनाथ होनहांगा की मौत से मिशनरी समाज के लोगों में शोक की लहर है. मंगलवार को पादरी व छात्र के शव का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. गुमला थाना के एएसआइ अरविंद कुमार द्वारा पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद छात्र अनमोल लकड़ा के मोहल्ला करंजटोली में मातम छाया हुआ है. परिजनों व दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि पादरी के शव को देखने के बाद उसकी बेटियां रोने लगी. पड़ोसियों ने बेटियों को संभाला है. पूरे टुकूटोली, दुंदुरिया, तेलगांव, चेटर, चाहा, सोसो समेत आसपास के गांवों में पादरी की मौत से शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है