Jharkhand Crime News: गुमला में महिला की हत्या कर शव को नहर में दफनाया, पुलिस ने किया बरामद

गुमला के रामनगर काली मंदिर के समीप एक नहर के गड्ढे से 35 वर्षीय एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव चार-पांच दिन पुराना है. आशंका जतायी जा रही है कि इस महिला की हत्या का शव को नहर के एक गड्ढे में दफनाया गया था. इधर, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

By Samir Ranjan | September 23, 2022 7:14 PM

Jharkhand Crime News: गुमला शहर के रामनगर काली मंदिर के पीछे नहर से करीब 35 वर्षीय महिला का शव गड्ढे से मिला. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को नहर में दफना दिया गया था. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया. शव चार-पांच दिन पुराना है. ग्रामीणों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को गड्ढा खोदकर निकाला गया.

पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का चलेगा पता

बकरी चराने गये लोगों ने शव का पैर गुरुवार की शाम को देखा था. रात्रि होने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गयी और दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस को सूचना दिया गया. मृतक महिला साड़ी पहने हुए है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चार से पांच दिन पूर्व हत्या कर शव को छुपाने की नियत से दफनाया गया है. इस संबंध में थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. आशंका है कि चार से पांच दिन पूर्व हत्या कर शव को छुपाने की नियत से गड्ढा खोदकर भर दिया गया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Also Read: लोहरदगा पुलिस ने की लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील, कहा- मॉब लिंचिंग है दंडनीय अपराध

गुमला : जोराग से वृद्ध महिला का शव बरामद

दूसरी ओर, गुमला थाना की पुलिस ने जोराग चारोगढ़ा नाला से एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला का शव बरामद की है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम कराकर 72 घंटे उसकी शिनाख्त के लिए शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है. इस संबंध में एसआइ बुलेट गोराई ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को चारोगढ़ा नाला में एक शव होने की सूचना दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में किया. उसकी पहचान कराने का प्रयास किया गया. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. उसकी पहचानी के लिए शव को 72 घंटे पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है. उसकी मौत कैसे हुई है. इस संबंध में पूछने पर कहा कि नदी में पानी तेज है. महिला नहाने के क्रम में फिसल गयी होगी. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version