नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी रांची से गिरफ्तार
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी रांची से गिरफ्तार
सिसई. रांची लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली हरिजन बस्ती निवासी महेंद्र प्रसाद के 39 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार प्रसाद को पुसो पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार कर गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया है. थानेदार जहांगीर खान ने बताया कि आदित्य कुमार प्रसाद पर सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगी का आरोप है. थाना क्षेत्र के दो युवकों के शिकायत पर आदित्य और उनके दो सहयोगियों पर जून में मामला दर्ज किया गया है. तब से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. गुप्त सूचना पर विशेष छापेमारी टीम गठित कर आदित्य को हजारीबाग से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पूछताछ में उसने ठगी की बात स्वीकार करते हुए ठगी में शामिल अपने दोनों सहयोगियों की पहचान भी बताया है. उसने बताया कि बेरोजगार युवकों से वे लोग संपर्क करते हैं और खुद को सचिवालय कर्मी बताते हुए युवकों को सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ठगी कर आपस में रुपये को बांट लेते हैं और युवकों को टालमटोल कर रकम हड़प लेते हैं. थानेदार ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है. जल्द ही दोनों ठगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
