ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
ACB Action: एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में कार्यरत लेखापाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लेखापाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम रांची लेकर आयी है.
ACB Action: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. टीम ने आज गुरुवार को गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड में कार्यरत लेखापाल राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. लेखापाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम रांची लेकर आयी है.
क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत कर्मी धनंजय प्रसाद की शिकायत पर उक्त कार्रवाई हुई है. लेखापाल ने धनंजय प्रसाद से भविष्य निधि की राशि के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी. इसके बाद धनंजय ने मामले की शिकायत एसीबी से की. शिकायत मिलते ही एसीबी ने मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में टीम ने गुमला पहुंचकर राजकुमार साहनी को घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें
मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती
खुशखबरी: झारखंड के इन 5 उत्पादों को मिलेगा GI टैग, देखिए लिस्ट
अमेरिकी टैरिफ का झारखंड में असर: 80 फीसदी ऑर्डर हुए कैंसिल, ओरिएंट क्राफ्ट को सबसे बड़ा झटका
