भरनो में दो पंचायतों में आपके द्वार कार्यक्रम

प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत व मारासिली पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ

By VIKASH NATH | November 27, 2025 9:59 PM

27 गुम 22 में बीडीओ व अन्य लोग भरनो. प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत व मारासिली पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. स्टॉलों में अबुआ आवास, पेंशन योजना, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, किशोरी समृद्धि योजना, विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड, कृषि व पशुपालन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन जमा किया. इस दौरान बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने असंगठित मजदूरों के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया. मौके पर सीओ अविनाश कुजूर, प्रमुख पारसनाथ उरांव, मुखिया ललिता देवी, सुकेश उरांव, सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे. निदेशक ने रायडीह में शिविरों का निरीक्षण किया रायडीह. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पीबो व जरजट्टा में शिविर लगाया गया. डीआरडीएस के निदेशक विद्या भूषण कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि नापी, भूमि धारण आदि से संबंधित लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. साथ ही उपस्थित लाभुकों से बात कर आवेदन करने के लिए प्रेरित किया. वहीं निदेशक ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान पीबो पंचायत में 11 प्रमाण पत्र जारी किये गये. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में 57 ग्रामीणों ने चिकित्सीय जांच करायी. इसके अतिरिक्त केवाइसी से संबंधित 25 आवेदन प्राप्त किये गये. मनरेगा के 20 लाभुकों का जॉब कार्ड का नवीनीकरण किया गया. आठ नये जॉब कार्ड जारी किये गये. साथ ही दो माताओं का गोद भराई व एक शिशु का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है