प्रेम-प्रसंग में युवती ने खाया कीटनाशक

प्रेम-प्रसंग में युवती ने खाया कीटनाशक

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2025 11:04 PM

गुमला. सदर थाना के एक गांव की 18 वर्षीय युवती ने प्रेम-प्रसंग में चूहा मारने वाला कीटनाशक खा लिया. परिजन तत्काल उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार युवती गुमला शहर के एक युवक से प्रेम करती है. युवक स्वजातीय है, लेकिन वह नशा का आदि है और कुछ काम नहीं करता है. जबकि युवती शहर के एक कॉलेज में स्नातक में पढ़ाई करती है. इस बात को लेकर परिजन युवती को डांट फटकार लगाते हैं. इससे गुस्से में आकर युवती ने कीटनाशक खा लिया.

सांप के डसने से गंभीर, इलाजरत

गुमला. पालकोट थाना की टेंगरिया पंचायत के बांदोडीह गांव निवासी महली गोप (38) सांप के डसने से गंभीर हो गया. परिजनों ने उसे सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. डॉ गणेश राम ने उसका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में महली गोप ने बताया कि वह सोमवार की सुबह छह बजे उठकर अपने खेत की ओर खुखड़ी चुनने के लिए निकला था. खेत जाने के दौरान सांप उसके पैर के नीचे आ गया और डस लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है