खेत में गिरने से युवक की मौत

खेत में गिरने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2025 9:40 PM

गुमला. सदर थाना के पुग्गू खोपाटोली निवासी बुद्धदेव उरांव (38) की खेत में गिरने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर रात 10.30 बजे की है. जब वह अपने खेत में मछली पकड़ने गया था. जानकारी के अनुसार खेत में पानी भरा हुआ था. इस दौरान बुद्धदेव का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा. गिरने के बाद वह वहीं अचेत पड़ा रह गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी मीना उरांव ने बताया कि उसके पति देर रात जब घर नहीं लौटे, तो खोजबीन शुरू की. काफी तलाश के बाद रात करीब 2.30 बजे उसे खेत में पानी के बीच पड़ा हुआ पाया गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

भरनो. एनएच-43 डुबो मंदिर के पास बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने विक्षिप्त महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. अंधेरा होने के कारण किसी की नजर वाहन पर नहीं पड़ी और वाहन फरार हो गया. उक्त महिला काफी दिनों से भरनो में भीख मांग कर जीवन-यापन कर रही थी. महिला की उम्र लगभग 50 वर्ष होगी. सूचना मिलने पर भरनो पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस उक्त विक्षिप्त महिला का नाम, पता की जानकारी लेने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है