कीटनाशक खाने से युवक की मौत

कीटनाशक खाने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2025 11:14 PM

गुमला. सिसई थाना के बरगांव निवासी मयूरी सोनी (28) की कीटनाशक खाने से सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार की रात मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंच शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता आनंद सोनी ने फर्द बयान देकर यूडी केस दर्ज कराया है, जिसमें कहा है कि 22 अप्रैल की रात आठ बजे उसने बताया कि मैंने कीटनाशक का पाउडर घोल कर पी लिया हूं. लो ग्लास सूंघ लो, तो मैं में बोला कि चलो बाइक से इलाज करवाता हूं, तो मुझे मारने को धमकाया, तो मैंने इसकी सूचना 100 नंबर डायल कर पुलिस अधिकारी को दी. कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी आये, तो मेरा बेटा मयूर सोनी तालाब की ओर शौच करने गया था, तो उसे ग्रामीणों के सहयोग से खोज कर उसे रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया, जहां लाने के बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

पेड़ से टकरायी कार, तीन लोग घायल

पालकोट. प्रखंड के चौक टंगरा जंगल के पास आर्टिका कार का अगला चक्का खुलने से कार सखुआ पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें कार में सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में टोटो निवासी राजेश गुप्ता (45), उसकी पत्नी पुष्पा देवी (40) व सात वर्षीय बेटा अनमोल गुप्ता शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पालकोट सीएचसी लाया गया. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार राजेश अपने कार में परिवार वालों के साथ कोलेबिरा स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी टंगरा जंगल के पास कार का अगला चक्का खुल गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है