160 लोगों से वसूला गया 2.25 लाख का रुपये जुर्माना
हेलमेट घर पर छोड़ेंगे, तो प्रशासन आपको नहीं छोड़ेगा : डीटीओ
गुमला. हेलमेट घर पर छोड़ेंगे, तो प्रशासन आपको नहीं छोड़ेगा. उक्त बातें डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने वाहन चालकों को दो टूक चेतावनी दी. गुमला जिले में तेजी से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्ती जारी रखी है. शनिवार को उपायुक्त व एसपी के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल व थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के नेतृत्व में गुमला थाना के सामने व्यापक और सघन जांच अभियान चलाया गया. डीटीओ अपनी टीम और पुलिस फोर्स के साथ मुख्य मार्गों पर अचानक तैनात हो गये. इस सघन घेराबंदी से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और किसी भी प्रकार का बहाना नहीं चल पाया. इस विशेष पहल के दौरान, यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने वाले 160 लोगों को पकड़ा गया. प्रशासन ने इन उल्लंघन कर्ताओं से 2,25,000 रुपये का जुर्माना लगाया. डीटीओ की टीम ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग सुनिश्चित कराने पर विशेष ध्यान दिया. मोटर यान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर सुरक्षा बनाये रखने के लिए नियमों का निरंतर उल्लंघन करने वाले चालकों पर नियंत्रण आवश्यक है. उन्होंने कहा कि अभियान का प्राथमिक लक्ष्य सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं. बल्कि गुमला जिले में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना है. सघन जांच में गुमला मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह, प्रदीप कुमार तिर्की, डीटीओ कार्यालय के कर्मी व पुलिस बल उपस्थित थे. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और कठोर कानूनी कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
