अभिभावकों ने कहा, प्रभात खबर की यह सराहनीय पहल
प्रतिभा सम्मान समारोह
गुमला. प्रभात खबर ने होनहार छात्रों को सम्मानित किया. छात्रों के सम्मान में अभिभावक भी पहुंचे. अपने बच्चों को पुरस्कृत देख अभिभावक खुश नजर आये. अभिभावक संजय कुमार सुमन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों के हौसलों को उड़ान मिला है. इस प्रकार का आयोजन होने से बच्चों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. शमस परवेज ने कहा कि प्रभात खबर के इस आयोजन में सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी सम्मानित हुए हैं, जिससे मैं काफी प्रभावित हूं. प्रभात खबर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर साल कार्यक्रम करता है. इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. रीना गुप्ता ने कहा कि बच्चों के सम्मान में इस प्रकार का आयोजन व मंच देना सराहनीय पहल है. इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला है. शीला देवी ने कहा कि बच्चों की सफलता पर उसे सम्मान देना अच्छी पहल है. इससे बच्चों में और अधिक उत्साह बढ़ेगा और आगे इस प्रकार से अपने लक्ष्यों को हासिल कर कामयाब होंगे. मौके पर बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारी दी गयी.
छात्रों ने कहा, यह गौरवपूर्ण क्षण, इसे कभी भुला नहीं सकते
गुमला. प्रभात खबर की तरफ से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों व अभिभावकों ने सम्मान पाने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. छात्रा महाविश शबा प्रवीण ने कहा कि प्रभात खबर के मंच के माध्यम से सम्मान प्राप्त करने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. सम्मान में पदाधिकारियों द्वारा बहुत सारी जानकारियां मिली हैं. दीप शिखा कुमारी ने कहा कि मंच में अतिथियों द्वारा बतायी गयी बातों से हमें प्रेरणा मिला है. इससे हमें पढ़ने की और अधिक ललक जग गयी है. प्रभात खबर की तरफ से सम्मानित होने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है. अक्षरा गुप्ता ने कहा कि इस मंच के माध्यम से शिक्षा संबंधी बहुत सारी जानकारियां मिली हैं. सम्मान पाकर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं. सानिया खातून ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम छात्राओं में काफी उत्साह बढ़ गया है. मैं प्रभात खबर का आभार व्यक्त करती हूं. अमिषा मिंज ने कहा कि हम सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है ये हमारे लिए गौरव का क्षण है, इसे हम कभी भुला नहीं सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
