सड़क नहीं बनने से ग्रामीण परेशान

गुमला. आंजन पंचायत के हरिनाखाड़ गांव में करीब छह किमी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है. यहां सिर्फ पैदल व बाइक से ही किसी प्रकार सफर किया जा सकता है. चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता है. इस संबंध में मुखिया ने कहा कि वाहन का आवागमन गांव तक होता, तो गांव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2017 9:04 AM
गुमला. आंजन पंचायत के हरिनाखाड़ गांव में करीब छह किमी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है. यहां सिर्फ पैदल व बाइक से ही किसी प्रकार सफर किया जा सकता है. चार पहिया वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता है. इस संबंध में मुखिया ने कहा कि वाहन का आवागमन गांव तक होता, तो गांव के लोगों को काफी सुविधाएं मिलती. गांव के मरीजों को भी अस्पताल तक लाने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ता है. गांव का मुख्य रोजगार कृषि है, लेकिन ग्रामीण सिर्फ बरसाती फसल का ही लाभ उठा पाते हैं. शेष समय रोजगार नहीं मिल पाता है. कोरवा जनजाति परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे कृषि कार्य के अलावा जंगली फल-फूल कंदा का भी सेवन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version